साइबर सुरक्षा आज की जरूरत: मदरहुड विश्वविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रुड़की। मदरहुड विश्वविद्यालय रुड़की में राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत “साइबर क्राइम और साइबर सेफ्टी” विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विभागाध्यक्ष डॉ. रविंद्र कुमार विश्वकर्मा ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध और साइबर सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डिजिटल दुनिया में सतर्कता ही सुरक्षा की पहली कुंजी है। उन्होंने विद्यार्थियों को मजबूत पासवर्ड का उपयोग करने, दो-स्तरीय सुरक्षा अपनाने, संदिग्ध ईमेल या लिंक पर क्लिक न करने, सोशल मीडिया पर निजी जानकारी साझा करने से बचने और किसी भी ऑनलाइन धोखाधड़ी की सूचना तुरंत संबंधित प्राधिकरण को देने की सलाह दी।

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कंप्यूटर साइंस विभाग की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज के समय में साइबर सुरक्षा की जानकारी अत्यंत आवश्यक है और ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को डिजिटल युग में सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने आगे भी इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित करने पर बल दिया।

कार्यक्रम के सफल संचालन में अरुण त्यागी, विष्णु, सचिन, पंकज, अभिषेक, नवनीत, दीपांशु और गायत्री का विशेष योगदान रहा। इन सभी ने आयोजन, तकनीकी सहयोग और विद्यार्थियों के समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने साइबर सुरक्षा से संबंधित विभिन्न सवाल भी पूछे, जिनके उत्तर विशेषज्ञों ने विस्तारपूर्वक दिए।

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में साइबर सेफ्टी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें सुरक्षित डिजिटल नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना रहा।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies