गन्ना किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता से होगा समाधान – नीशू राठी

रुड़की/ मंगलौर – लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास प्रबंध समिति की बैठक आज समिति की अध्यक्ष नीशू राठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में गत कार्यवाही की पुष्टि, समिति के आय-व्यय का अनुमोदन, चीनी मिलों से समिति का विकास अंशदान प्राप्त कराये जाने, आगामी वर्ष के लिए कृषक सदस्यों का सामूहिक दुर्घटना बीमा, उर्वरक ढुलाई एवं समिति मुख्यालय भवन हेतु प्राक्कलन तैयार करने जैसे कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया।

अध्यक्ष नीशू राठी ने कहा कि समिति की प्राथमिकता गन्ना किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराना, गन्ना पर्ची जारी करना और गन्ना भुगतान समय पर सुनिश्चित कराना समिति की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है।

उन्होंने ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक एवं सचिव को निर्देश दिए कि किसानों की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और समय पर उर्वरकों की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

बैठक में उपाध्यक्ष विनोद कुमार, संचालक पवन सैनी, अनुराग राठी, अंगूरी देवी, सुनील कुमार, बीरबाला, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक आदित्य कुमार, सचिव प्रभारी अनंत सिंह, लेखा खंड प्रभारी राजकुमार, स्थापन खंड प्रभारी पंकज कुमार, सप्लाई खंड प्रभारी विमलेश कुमार तथा अंकित कुमार वशिष्ठ सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies