कुढ़नी विधानसभा जीत में रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा की अहम भूमिका
कुढ़नी में भाजपा की विजय यात्रा में ‘बत्रा फैक्टर’ रहा बेहद असरदार
ग्राउंड ज़ीरो पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा की पकड़ ने बीजेपी प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता की राह की आसान

रुड़की/बिहार। बिहार विधानसभा चुनाव के आज आए नतीजों में कुढ़नी सीट पर भाजपा उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता ने शानदार जीत दर्ज कर पार्टी का परचम बुलंद किया है। इस जीत के पीछे उत्तराखंड के रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा की रणनीति और मेहनत को संगठन ने विशेष रूप से सराहा है। केंद्रीय नेतृत्व ने विधायक बत्रा को इस सीट पर प्रवासी प्रभारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी थी, जिसे उन्होंने पूरी तत्परता से निभाया।

बताया जा रहा है कि चुनाव अभियान के दौरान विधायक प्रदीप बत्रा लगातार कुढ़नी क्षेत्र में सक्रिय रहे। उन्होंने स्थानीय मतदाताओं से सीधे संवाद स्थापित किया और भाजपा की नीतियों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों तथा स्थानीय समस्याओं के समाधान को लेकर स्पष्ट संदेश लोगों तक पहुँचाया।

विधायक बत्रा ने बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को संगठित करने के साथ-साथ प्रवासी वर्ग को मतदान के प्रति जागरूक करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी जमीनी उपस्थिति और सुविचारित रणनीति ने भाजपा के पक्ष में मजबूत माहौल तैयार किया।
प्रदेश व स्थानीय भाजपा संगठन ने स्वीकार किया है कि प्रवासी समुदाय के बीच विधायक प्रदीप बत्रा की मेहनत और प्रभावी संवाद शैली ने केदार प्रसाद गुप्ता की जीत को सुनिश्चित करने में निर्णायक योगदान दिया।

कुढ़नी की यह जीत भाजपा के संगठनात्मक सामर्थ्य, सटीक रणनीति और व्यापक जनसंपर्क के सफल परिणाम का प्रतीक मानी जा रही है।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies