रूड़की से बड़ी ख़बर — मदरहुड विश्वविद्यालय में ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ की पांचवी वर्षगांठ पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन

रुड़की/भगवानपुर। मदरहुड विश्वविद्यालय रूड़की में ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ की पांचवी वर्षगांठ बड़े उत्साह और संकल्प के साथ मनाई गई। उच्च शिक्षा निदेशक, उत्तराखंड, क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून के निर्देशानुसार आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में एंटी ड्रग सेल, एनसीसी (NCC), एनएसएस (NSS) सहित विश्वविद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत परिसर में नशा मुक्ति शपथ ग्रहण के साथ हुई, जिसमें कुल सचिव अजय गोपाल शर्मा ने विद्यार्थियों को राष्ट्र को नशामुक्त बनाने की शपथ दिलाई। उन्होंने युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया और एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया।
एंटी ड्रग सेल के अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि आज का दिन केवल शपथ लेने का नहीं, बल्कि राष्ट्र के भविष्य को सुरक्षित रखने का संकल्प दोहराने का है। उन्होंने कहा, "युवा शक्ति ही देश की असली ताकत है, और हमें इसे नशे की बुराई से दूर रखना होगा। मदरहुड विश्वविद्यालय हमेशा इस अभियान में अग्रणी रहेगा।"

इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता और "नशा मुक्त भारत" रैली का आयोजन किया गया। रैली में छात्रों ने समाज को नशा मुक्त बनाने का संदेश देते हुए जागरूकता फैलाई।
डॉ. मुकेश शर्मा और संजय कुमार ने एनसीसी और एनएसएस इकाई के विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की। डॉ. मुकेश शर्मा ने कहा कि छात्रों ने रैली और प्रतियोगिताओं के माध्यम से नशा मुक्ति के प्रति अपनी गंभीरता और जागरूकता को प्रदर्शित किया है।

एंटी ड्रग सेल के सदस्य असिस्टेंट प्रोफेसर विवेक कुमार ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान एक जनांदोलन का रूप ले चुका है, और क्विज, निबंध तथा रैलियां विद्यार्थियों में जागरूकता फैलाने के सबसे प्रभावी माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का लक्ष्य हर छात्र को इस सामाजिक बुराई के खिलाफ एक जागरूक दूत बनाना है।

कार्यक्रम में विधि संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर (डॉ.) जय शंकर प्रसाद श्रीवास्तव सहित एंटी ड्रग सेल के अन्य सदस्य भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

यह आयोजन मदरहुड विश्वविद्यालय की नशा मुक्त भारत के निर्माण के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम आगे भी नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि विद्यार्थी समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरित हों।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies