logo

News

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के 24 वर्ष पूर्ण होने पर फल वितरण और QR कोड स्कैनर का शुभारंभ। अब रोगी घर बैठे ही QR कोड के माध्यम से बनवा सकेंगे ऑनलाइन पर्चा ।

144

विनीत त्यागी ( रुड़की)

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के 24 वर्ष पूर्ण होने पर फल वितरण और QR कोड स्कैनर का शुभारंभ।

सिविल अस्पताल ने विधायक प्रदीप बत्रा ने रोगियों को बांटे फल।

राज्य स्थापना दिवस पर सिविल अस्पताल में QR कोड स्कैनर एप का विधायक प्रदीप बत्रा ने किया शुभारंभ।

अब रोगी घर बैठे ही QR कोड के माध्यम से बनवा सकेंगे ऑनलाइन पर्चा ।


रुड़की।  उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के 24 वर्ष पूर्ण होने पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने सिविल अस्पताल पहुंचकर मरीजों को फल वितरित किए हैं। साथ ही सिविल अस्पताल में एक स्कैन एंड शेयर आभा एप लॉच की गई हैं। वही एप के माध्यम से रोगी घर बैठे ओपीडी का पर्चा ऑनलाइन बनवा सकेंगे। और अस्पताल के रिस्पेशन पर पर आकर अपना टोकन नंबर बताकर पर्चा ले सकेंगे। वही विधायक प्रदीप बत्रा ने राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य ने नए आयाम स्थापित किए हैं। और राज्य निरंतर प्रगति की ओर आगे बढ़ रहा हैं।


वही उन्होंने कहा कि एप शुभारंभ से मरीजों को ओपीडी की लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। मोबाइल के क्यू आर कोड से स्कैन कर अपना पर्चा बनवा सकेंगे। जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को काफी लाभ मिलेगा।


वही इस दौरान प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रजत सैनी, डॉ. राजकुमार, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मनोज नवानी, मयंक मेंहदीरत्ता, देवांशु शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Shri Sangam News
Get In Touch

Editor in Chief - Vinit Tyagi

Delhi Road Near Godawari Hotel Roorkee

+91-8954517785 | 7895522613

reportervineet86@gmail.com

Follow Us

© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies