logo

News

वात्सल्य वाटिका बहादराबाद में दिवंगत अशोक सिंघल को दी गई श्रद्धांजलि। पूजनीय स्वामी देवानंद जी महाराज और सचिव जूना अखाड़ा सचिव ने की अध्यक्षता।

28

विनीत त्यागी ( रुड़की)

वात्सल्य वाटिका बहादराबाद में दिवंगत अशोक सिंघल को दी गई श्रद्धांजलि। 

पूजनीय स्वामी देवानंद जी महाराज और सचिव जूना अखाड़ा सचिव ने की अध्यक्षता।


हरिद्वार। वात्सल्य वाटिका बहादराबाद में दिवंगत अशोक सिंघल की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पूजनीय स्वामी देवानंद जी महाराज सचिव जूना अखाड़ा के द्वारा मुख्य अतिथि अरुण अरुणाचल यूनिवर्सिटी के कुलपति श्री कमल लोचन जी के द्वारा किया गया मंच का संचालन वात्सल्य वाटिका के युवा छात्र कार्तिक भइया ने साथी प्रधानाचार्य उदय राज जी द्वारा किया गया


वही उपस्थित सभी मंच आसीन अतिथियों ने माननीय अशोक सिंघल जी को पुष्प चंद करके श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री श्री नरेंद्र शर्मा जी ने माननीय अशोक सिंघल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही साथ ही वात्सल्य वाटिका के प्रबंधक प्रदीप मिश्रा जी ने अशोक सिंघल जी के साथ बिताए हुए दोनों को स्मरण करके कार्यकर्ताओं को ऊर्जा प्रदान की प्रांत सेवा प्रमुख अनिल भारतीय जी ने भी माननीय अशोक सिंघल जी के विशाल व्यक्तित्व उनके संगठन क्षमता कार्य कुशलता के विषय में विस्तार से छोटे-छोटे उदाहरण के माध्यम से बताया।


वही प्रधानाचार्य उदय राज चौहान जी ने सभी उपस्थित अधिक अतिथियों का परिचय कराया कार्यक्रम में पूजनीय गुरुदेव देवानंद सरस्वती जी ने अशोक सिंघल जी के द्वारा किए गए सब कार्यों और हिंदू हित में उनके द्वारा जय श्री राम उद्योग के विषय में विस्तार से चर्चा की वही कार्यक्रम में अरुण गुप्ता जी सौरभ सक्सेना जी से जिला मंत्री दीपक तालियां जी अमित जी विभाग संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद रवि चौहान जी जिला सेवा प्रमुख अंकित यादव जी प्रखंड संयोजक बजरंग दल के अलावा क्षेत्र के मात्र शक्तियों में अनुराधा चौहान जी रजनी राणा जी सोनी हिंदू जी वात्सल्य वाटिका के वार्डन श्री सुरेंद्र जी विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष बलराम कपूर जी मुकेश शर्मा जी प्रबंध टोली के सदस्य राजेश जी जतिन जी राजेंद्र जी नरेश वर्मा जी आदि लोग उपस्थित रहे अंत में सभी ने भारत माता की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया सभी ने उपस्थित बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया और वात्सल्य वाटिका अशोक सिंगला धाम के गतिविधियों को आगे बढ़ने का संकल्प लिया इस अवसर पर प्रबंधक श्री प्रदीप मिश्रा ने वात्सल्य वाटिका की यात्रा के विषय में सभी को विस्तार से बताया और आगामी लक्ष्य के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी उन्होंने बताया कि माननीय अशोक सिंघल जी के जीवन का लक्ष्य प्रभु श्री राम मंदिर का निर्माण और वेद विद्यालय था और सभी को जोड़ने के लिए कुशल संगठन करना था

Shri Sangam News
Get In Touch

Editor in Chief - Vinit Tyagi

Delhi Road Near Godawari Hotel Roorkee

+91-8954517785 | 7895522613

reportervineet86@gmail.com

Follow Us

© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies