विनीत त्यागी ( रुड़की )
मंगलौर में देवबंद तिराहा पर हुआ सड़क हादसा मामला।
5 की मौत के बाद आज जागे अधिकारी। मौके पर जाकर की पड़ताल।
आगे कोई सड़क दुर्घटना न हो बनाई गई रणनीति।
रुड़की। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में देवबंद तिराहा के पास बीते दिनों हुई सड़क हादसे में जान गवाने वाले 5 लोगों की मौत के बाद आज अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण किया हैं। साथ ही आगे ऐसा सड़क हादसा न हो इसके लिए रणनीति बनाई गई हैं। जिसके लिए कुछ दुर्घटना प्वाइंटों को चिन्हित भी किया गया। आपको बता दे कि देवबंद तिराहे के पास मंगलौर में गुरुवार रात एक स्कॉर्पियो कार डिवाइडर में टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।जिसमे करीब 10 बाराती सवार थे जिसमें 5 बारातियों की मौत हो चुकी हैं। वही बारात की कार यूपी के मेरठ से रुड़की आ रही हैं। जैसे ही मंगलौर में देवबंद के तिराहा पर पहुंची तो डिवाइडर से टकरा कर कई पलटे खाकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए थे।
जिसके बाद आज आरटीओ देहरादून शैलेश तिवारी, हरिद्वार आरटीओ, एआरटीओ रुड़की और यातयात पुलिस अधिकारी समेत NHAI के अधिकारी भी निरीक्षण में शामिल रहे।
उन्होंने बताया कि आगे से ऐसी कोई सड़क दुर्घटना न हो इसके लिए स्थलीय निरीक्षण किया हैं। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चौराहों और हाइवे पर हाईमास्क लाईट , स्पीड ब्रेकर भी बनाए जायेगे।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies