विनीत त्यागी ( रुड़की)
डीएम हरिद्वार ने किया रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में माँ गंगा के किनारे बने महिला तथा पुरुष रैन बसेरों का औचक निरीक्षण।
डीएम ने सर्दी मौसम को देखते हुए निरीक्षण के दौरान दिशा निर्देश।
किसी भी गरीब, असहाय एवं बेसहारा व्यक्ति को नहीं होनी चाहिए कोई भी परेशानी - डीएम हरिद्वार।
हरिद्वार। सर्दी के मौसम को देखते हुए डीएम हरिद्वार कमेंद्र सिंह आज औचक निरीक्षण पर निकले। जहा उन्होंने रोड़ी बेलवाला में मां गंगा किनारे बने महिला और पुरुष रैन बसेरों का हाल जाना। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी व असुविधा बेसहारा व गरीब आदमी को न हो। उन्होंने महिला रेन बसेरे के निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त को बसेरे की छत की सफाई कराने तथा शौचालय को भी आवश्यकतानुसार देर रात्रि तक खोलने एवं बन्द करने के निर्देश दिए।
वही डीएम ने निरीक्षण के दौरान रेन बसेरे में रुके हुए व्यक्तियों से रजाई, गद्दा, पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था व अन्य मूल भूत सुविधाओं की जानकारी ली। सभी आगंतुको ने व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। डीएम ने निरंतर साफ सफाई करने तथा रजाई बिस्तर को भी साफ रखने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने आगंतुक रजिस्टर चेक करने के दौरान निर्देश दिए कि आगंतुक रजिस्टर में व्यक्ति के आगमन तथा छोड़ने का समय अंकित करने के साथ ही हस्ताक्षर भी अवश्य कराए जाएं। उन्होंने रैन बसेरे में आने वाले व्यक्तियों का रजिस्टर मेंटेन करते हुए उसका अंकन करने व फीडबैक दर्ज करने के भी निर्देश दिए। वही निरीक्षण के दौरान तहसीलदार प्रियंका रानी, मुख्य वेयक्तिक अधिकारी सुदेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies