logo

News

अपर सचिव ऊर्जा तथा माध्यमिक शिक्षा रंजना राजगुरु का बाजूहेडी में स्थलीय निरीक्षण। अपर सचिव रंजना राजगुरू छात्रों से बोली - सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। मेहनत करो, सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी।

144

विनीत त्यागी ( रुड़की)

अपर सचिव ऊर्जा तथा माध्यमिक शिक्षा रंजना राजगुरु का बाजूहेडी में स्थलीय निरीक्षण।

कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय,  छात्रावास तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बाजूहेड़ी का किया स्थलीय निरीक्षण ।


अपर सचिव रंजना राजगुरू छात्रों से बोली - सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। मेहनत करो, सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी। 


रुड़की। उत्तराखंड में अपर सचिव ऊर्जा तथा माध्यमिक शिक्षा रंजना राजगुरु ने सोमवार को कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय,  छात्रावास तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बाजूहेड़ी का स्थलीय निरीक्षण किया। 



    उन्होंने निरीक्षण के दौरान छात्राओं से अभिभावक के रूप मुलाक़ात करते हुए बच्चों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने विद्यार्थियों को मार्गदर्शित करते हुए कहा कि सफाई पर विशेष ध्यान रखें, प्रतिदिन ब्रश करें, खाना खाने से पहले हाथ धोए, नाखून काटकर रखे और प्रतिदिन स्कूल आकर सही से पढ़ाई करें। उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ाई के साथ–साथ खेलने के लिए दोस्त भी मिलते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो आपको बुलंदियों पर आसानी से पहुँचा सकता है। 



उन्होंने मार्गदर्शित करते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। मेहनत करो, सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी। उन्होंने कहा कि मोबाइल पर ध्यान केंद्रित न करके अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें।उन्होंने बालिकाओं का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया जाए, घबराने की जरुरत नहीं है, चुनौतीयों से डरना नहीं, डटकर सामना करना है। उन्होंने कहा कि समाज में दो प्रकार की घटनाएं– सकारात्मक तथा नकारात्मक होती रहती हैं। उन्होंने कहा कि नकारात्मकता को त्यागते हुए सकारात्मकता पर ध्यान केंद्रित करते हुए पूरे अनुशासन में रहकर पूरी तन्मयता और ईमानदारी से पढ़ाई करें, निश्चित ही सफलता आपके कदम चूमेगी। अपर सचिव को अधिकांश बच्चों ने अपना लक्ष्य बताते हुए पुलिस तथा डॉक्टर बनने के जानकारी दी।

    उन्होंने निर्देश दिए कि जो बच्चे डेली स्कूल नहीं आते, उनके अभिभावकों से बात करें तथा बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित हो। उन्होंने 500 लीटर क्षमता के सोलर वाटर हीटर की डिमांड करने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए।


उन्होंने छात्रावास निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि लाइब्रेरी को सही से संचालित किया जाए तथा छात्रावास में मरम्मत तथा पेंटिंग कार्य हेतु डिमांड की जाए। उन्होंने छात्रावास के कमरों में प्रकाश व्यवस्था और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि भोजन चार्ट के अनुसार ही पोष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाए,भोजन स्वादिष्ट बना हो, सफाई रहे, बालिकाओं का पोषण सही से हो।वाटर पूरीफिर समय समय पर नियमानुसार साफ होता रहे। 



     उन्होंने जल जीवन मिशन कार्यों के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि योजनान्तर्गत खोदी गई सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर सही किया जाए।


  राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में जन सुनवाई के दौरान अधिक शुल्क वसूली की शिकायत पर अपर सचिव ने शासन द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क वसूलने वाले कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों के खिलाफ सख़्ती से कार्यवाही करने के निर्देश ई–डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को दिए। अरुण कुमार सहित विभिन्न व्यक्तियों ने खेल मैदान हेतु भूमि की मांग की, जिसपर अपर सचिव ने कहा कि खेल, शिक्षा व स्वास्थ्य में से जिसके लिए ज़्यादा आवश्यकता होगी, उसे भूमि आवंटित की जाएगी। उन्होंने गाँव वासियों स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि गाँव को स्वच्छ व सुन्दर रखना सभी गाँव वासियों की सामूहिक जिम्मेदारी है, गांव को स्वच्छ व सुन्दर रखने में ग्राम पंचायतों का सहयोग करें। एडीओ स्वच्छचता समिति की बैठक करें, योजनाएँ बनाए, जल निकासी की समस्या समाधान हेतु आपस में न उलझें, नहीं तो जल निकासी की समस्या का समाधान कठिन पड़ेगा। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की कि ग्राम पंचायत की खुली बैठकों में अवश्य प्रतिभाग किया करें। उन्होंने पीएम आवास योजनान्तर्गत फरियादि राबिया का नाम जोड़ने तथा आवास योजनान्तर्गत प्रभावी ढंग से सर्वे कराने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए। जन सुनवाई के दौरान ज्यादातर राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान की शिकायतें आई गई ।     



   इसके पश्चात ग्राम पंचायत भवन टोडा कल्याणपुर अहतमाल में नवनिर्मित तालाब की निरीक्षण के साथ ही  तालाब में बतखों का जोड़ा भी छोड़ा गया ,ग्राम प्रधान वाजिद अली ओर स्वामी दिनेशानंद भारती महाराज ने अपर सचिव ऊर्जा रंजना राजगुरु का पुष्प गुच्छ और शॉल ओढ़कर स्वागत किया गया । इसी दौरान ग्राम वासियों ने आंगनवाड़ी केंद्र ओर खेल मैदान बनवाने मांग करी,गौशाला में बायोगैस प्लांट लगवाने के लिए प्रार्थना की गई, सोलर प्लांट के लिए उरेडा के अधिकारियों को गांव में जनसंपर्क की जानकारी देने के निर्देश दिए। गांव में अधिकांश होम डिलीवरी होने पर अपर सचिव ऊर्जा रंजना राजगुरु ने चिंता व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य, बाल विकास विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय से संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी  जोखिमपूर्ण गृह प्रसव के स्थान पर सुरक्षित संस्थागत प्रसव कराने हेतु जनजागरुकता कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहयोग देने का आह्वान किया। 



  इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे, संयुक्त मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सुभाष शाक्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा सहित अन्य अधिकारी व क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।

Shri Sangam News
Get In Touch

Editor in Chief - Vinit Tyagi

Delhi Road Near Godawari Hotel Roorkee

+91-8954517785 | 7895522613

reportervineet86@gmail.com

Follow Us

© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies