विनीत त्यागी ( रुड़की )
प्रदेश में सख़्त भू कानून को मंजूरी देने पर पूर्व सीएम डॉ.निशंक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जताया आभार।
डॉ.निशंक बोले - उत्तराखंड के स्वाभिमान और संस्कृति की रक्षा के लिए ऐतिहासिक कदम।
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश में सख्त भू-कानून को कैबिनेट द्वारा मंजूरी दिए जाने पर पूर्व सीएम डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर हार्दिक बधाई एवं आभार व्यक्त किया।
पूर्व सीएम डॉ.निशंक ने कहा कि यह ऐतिहासिक निर्णय प्रदेशवासियों की वर्षों पुरानी मांग और भावनाओं का सम्मान करते हुए लिया गया है। जो न केवल राज्य के प्राकृतिक संसाधनों और सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा करेगा, बल्कि उत्तराखंड की मूल पहचान को भी सुदृढ़ बनाए रखेगा।
पूर्व सीएम डॉ.निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि उत्तराखंड के स्वाभिमान, विकास और जनता के हितों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता अटूट है।
डॉ.निशंक ने प्रदेशवासियों को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हार्दिक बधाई! यह कानून निश्चित रूप से उत्तराखंड की अस्मिता और भावी पीढ़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies