विनीत त्यागी ( रुड़की)
मदरहुड विश्वविद्यालय में आनुवांशिकी और कोशिका जीव विज्ञान पर आधारित पुस्तिका का हुआ विमोचन
ज्ञानवर्धक पुस्तकों के माध्यम से छात्रो को मिलेगी नई तकनीकी की जानकारी- प्रो. डॉ. नरेंद्र शर्मा
रुड़की। मदरहुड विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के द्वारा "A Practical Handbook of Genetics and Cell Biology" का विमोचन किया इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो० डॉ० नरेन्द्र शर्मा ने संकाय के अध्यापकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार की ज्ञानवर्धक पुस्तकों के माध्यम से छात्रो का मार्गदर्शन होता रहता है। और साथ ही साथ छात्रो को नई तकनीकी की भी जानकारी समय-समय पर मिलती रहती है जो कि नवीन शिक्षा के लिए अति आवश्यक है। इस पुस्तक के लेखकों द्वारा इसकी विशेषता बताते हुए कहा कि यह पुस्तक हमारे द्वारा अत्याधुनिक सामग्री के प्रयोग, एवं प्रासंगिकता पर जोर देती है, इसी के साथ इस पुस्तक ने प्रमुख प्रयोगों और, मॉलिक्यूलर सेल बायोलॉजी पर आधिकारिक पाठ्यक्रम के रूप में एक विशिष्टता प्रस्तुत की है। विश्वकोशीय दृष्टिकोण अपनाते हुए यह पुस्तक कोशिका जीव विज्ञान को परिभाषित करती हैं। पुस्तक छात्रों को उन रोमांचक सफलताओं से जोड़ती हैं जो इस क्षेत्र के इतिहास को भी बतातीं हैं, और इसके भविष्य की ओर इशारा करती हैं। सभी लेखक, विश्व स्तरीय शोधकर्ता और शिक्षक, कोशिका जीव विज्ञान तथा स्वास्थ्य, मानव रोग के बीच संबंधों को स्पष्ट करने में मदद करने के लिए जहाँ उपयुक्त हो, चिकित्सा संबंधी प्रासंगिक उदाहरणों को भी शामिल करती हैं।
इस अवसर पर प्रो० विकास गुप्ता, प्रो० अवधेश कौशल, डॉ० हर्षा शर्मा, डॉ० सोनिया सिह, डॉ० वानी शर्मा उपस्थित रहे।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies