विनीत त्यागी ( रुड़की)
मदरहुड विश्वविद्यालय रूड़की में प्रतिस्पर्धा-2025 का पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ विधिवत समापन।
प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान पर आने वाली टीम और छात्रों को किया गया पुरस्कृत।
रुड़की। रुड़की के मदरहुड विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. डॉ.नरेंद्र शर्मा ने प्रतिस्पर्धा-2025 के दूसरे और अंतिम दिवस पर प्रथम,द्वितीय, और तृतीय स्थान पर आने वाली टीम और छात्रों को पुरस्कृत किया। आपको बता दे कि मदरहुड विश्वविद्यालय रूड़की में सभी खेलों को बढ़ावा देने हेतु वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारंभ 19 मार्च को किया गया था वही विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स मीट "प्रतिस्पर्धा-2025" के दूसरे दिन मदरहुड विश्वविद्यालय, रूड़की के कुलपति डॉ० नरेंद्र शर्मा ने छात्र-छात्राओं में उत्साह भरते हुए कहा कि खेलों के द्वारा न केवल शारीरीक बल्कि मानसिक विकास भी होता है। खेल हमें जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं साथ ही यह भी बताते हैं कि हार- जीत जीवन का अभिन्न अंग है।
इस महोत्सव में मदरहुड विश्वविद्यालय का कोई भी छात्र शामिल होकर अपनी खेल प्रतिभा को दिखा सकता है। प्रतिवर्ष इस तरह के अयोजन होने से छात्रों के अंदर छिपी हुई खेल प्रतिभा को उभरने का भी अवसर मिलता है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए हम प्रतिवर्ष छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन करते है। मैं युवा मस्तिष्क को खेल और सच्ची खेल भावना को अपनाने के लिए प्रेरित करता रहता हूं।
आज सभी विजेताओं को ट्रॉफी , मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया। इसी क्रम में कबड्डी में फैकल्टी ऑफ़ आर्ट्स की टिम ने बाजी मारी। वॉलीबॉल में साइंस की टिम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, चेस( बॉयज) में समीर - फार्मेसी के छात्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन (गर्ल्स- सिंगल) में हनी- एजुकेशन की छात्रा ने प्रथम स्थान और भूमिका दिसरे स्थान पर रही, खो-kho( गर्ल्स) में कॉमर्स की टिम विजयी रही और खो खो-( बॉयज़) में फार्मेसी की टिम ने बाजी मारी।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुल सचिव श्री अजय गोपाल शर्मा एवं अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो० अनुज शर्मा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर वार्षिक खेल महोत्सव प्रतिस्पर्धा-2025 के मुख्य अतिथि का स्वागत और अभिनंदन किया।मंच का संचालन- विवेक कुमार शिवाली विष्ट ने किया। इस अवसर पर समस्त संकायों के अधिष्ठातागण, सभी वभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहें।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies