रुड़की।
कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी- उत्तराखंड पुलिस की अहम बैठक।
रुड़की मंगलौर के अलावा मुजफ्फरनगर और सहारनपुर जिले के कई थानों के प्रभारी ,चौकी प्रभारियों के साथ ही सीओ भी इंटर स्टेट बैठक में शामिल हुए।
रुड़की। आगामी 11 जुलाई से शुरू हो रहे कांवड़ मेले को लेकर पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। रुड़की में उत्तराखंड और यूपी पुलिस ने कांवड़ यात्रा को लेकर एक संयुक्त समन्वय बैठक की है।
जिसमें मुजफ्फरनगर और सहारनपुर जिले के कई थानों के प्रभारी ,चौकी प्रभारियों के साथ ही सीओ भी इंटर स्टेट बैठक में शामिल हुए। बैठक में कांवड़ मेले के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था और रूट डायवर्जन समेत मुख्य कार्यक्रमों के दौरान पुलिस ड्यूटी और ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने को लेकर चर्चा की गई। साथ ही डीजे को लेकर पूर्व के नियमों को कैसे लागू किया जाए इस पर भी चर्चा की गई ताकि यूपी और उत्तराखंड जिलों के पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कैसे काम करें इस पर गहन मंथन किया गया।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies