रुड़की के शिवम त्यागी ने उत्तीर्ण की चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा।
शिवम त्यागी की सफलता से पूरे परिवार, रिश्तेदारों व क्षेत्रवासियों में अपार हर्ष एवं गर्व का माहौल
रुड़की। रुड़की के गणेशपुर रेलवे रोड निवासी शिवम त्यागी ने प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र, परिवार व समाज का नाम गौरवान्वित किया है। मूल रूप से ग्राम तांशीपुर निवासी शिवम त्यागी की प्रारंभिक शिक्षा रुड़की से हुई तथा उच्च शिक्षा दिल्ली से प्राप्त की गई।
वही शिवम त्यागी के पिता आदेश त्यागी द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड, नजीबाबाद में कार्यरत हैं, जबकि माता मुक्त्ता त्यागी एक संस्कारी गृहिणी हैं।
शिवम के चाचा योगेश त्यागी एवं स्वर्गीय दादाजी वेदप्रकाश त्यागी का भी परिवार और समाज में विशेष योगदान रहा है। वही शिवम त्यागी की इस सफलता से पूरे परिवार, रिश्तेदारों व क्षेत्रवासियों में अपार हर्ष एवं गर्व की भावना है।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies