विनीत त्यागी ( रुड़की )
हरिद्वार में भारी बारिश का अलर्ट, 5 अगस्त को सभी स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे – डीएम का आदेश
हरिद्वार। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए बड़ा फैसला लिया है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जानकारी दी है कि भारत मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 4 अगस्त को जनपद के लिए ऑरेंज अलर्ट और 5 अगस्त को येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान जनपद में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर 5 अगस्त 2025 को जनपद हरिद्वार के समस्त आंगनबाड़ी केंद्र, शासकीय, अर्द्धशासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।
हालांकि जिन विद्यालयों में बोर्ड की अंक सुधार परीक्षाएं संचालित हो रही हैं, वे यथावत खुले रहेंगे।
डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई संस्था आदेश की अवहेलना करती है, तो आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जनहित में जारी यह आदेश विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिहाज़ से अहम माना जा रहा है। प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि मौसम की गंभीरता को देखते हुए पूरी सतर्कता बरती जाए।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies