विनीत त्यागी ( रुड़की)
हरिद्वार–पुरकाजी नेशनल हाईवे होगा फोरलेन, खानपुर से हरिद्वार की दूरी होगी कम
यात्राएं होंगी सरल, सुरक्षित और सुखद
हरिद्वार। हरिद्वार–पुरकाजी राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 334ए) को फोरलेन बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में डीएम कार्यालय में इस परियोजना से संबंधित संरेखण प्रस्तुति बैठक संपन्न हुई, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद, खानपुर विधायक उमेश कुमार, हरिद्वार विधायक प्रतिनिधि अमित गौतम, पार्षद मयंक गुप्ता, ईई एनएचएआई सुरेश तोमर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने प्रस्तावित एलायमेंट पर सहमति जताई।
जनहित को प्राथमिकता
डीएम मयूर दीक्षित व विधायकों ने स्पष्ट किया कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य लोगों का जीवन आसान बनाना, यात्राओं को सरल, सुरक्षित और सुखद बनाना तथा वाहन दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाना है। इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
फोरलेन से यातायात होगा सुगम
एनएचएआई के अधिशासी अभियंता सुरेश तोमर ने जानकारी दी कि खानपुर–हरिद्वार के बीच कुल 43.5 किमी सड़क को फोरलेन में तब्दील किया जाएगा। इससे न सिर्फ ओवरटेकिंग की समस्या कम होगी, बल्कि संभावित दुर्घटनाएं भी घटेंगी और जाम से निजात मिलेगी।
3 किमी कम होगी दूरी, समय की भी होगी बचत
फोरलेन बनने से खानपुर से हरिद्वार की दूरी 46.5 किमी से घटकर 43.5 किमी रह जाएगी। भले ही यह अंतर 3 किमी का हो, लेकिन इससे यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा।
7.5 किमी एलिवेटेड रोड भी प्रस्तावित
भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में कुल 7.5 किमी एलिवेटेड रोड प्रस्तावित की गई है। इससे ट्रैफिक बाधित नहीं होगा, आवागमन सरल रहेगा और शहरवासियों के लिए भी राहत मिलेगी। एलिवेटेड रोड के जरिए ईंधन की बचत, ट्रैफिक जाम से मुक्ति और दुर्घटनाओं में कमी जैसी अनेक सुविधाएं मिलेंगी।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies