विनीत त्यागी ( रुड़की)
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की रुड़की ब्लॉक में धमाकेदार दस्तक, बेकरी से लेकर दफ्तरों तक लिया जायज़ा
रुड़की। रुड़की विकासखंड में कुछ अलग ही नज़ारा देखने को मिला। जिले की मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे खुद मौके पर पहुँचीं और विकास के हालात का जमीनी जायज़ा लिया। सबसे पहले वो पहुँचीं हिलान्स बेकरी यूनिट, जहाँ उन्होंने न सिर्फ बेकरी का मुआयना किया, बल्कि उत्पादन से लेकर मार्केटिंग तक की बारीकियाँ भी परखीं।
सीडीओ ने जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना को साफ हिदायत दी कि एक हफ्ते के अंदर बेकरी में बनने वाली कुकीज़ का सेल्फ-लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि बेकरी का हर काम – चाहे वो बनावट हो या बिकवाली – सब कुछ तय समय में पूरा होना चाहिए।
निरीक्षण का सिलसिला यहीं नहीं रुका। सीडीओ ने ब्लॉक ऑफिस के दफ्तरों का भी चक्कर लगाया और कर्मचारियों की हाज़िरी, कामकाज और दफ्तर की व्यवस्था को लेकर सख्ती दिखाई। जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश को निर्देश दिए गए कि बायोमेट्रिक उपस्थिति की अच्छे से जांच-पड़ताल की जाए। एक कनिष्ठ सहायक की ढीलाई पर उसे सस्पेंड करने का आदेश दे दिया गया और एबीडीओ की छुट्टियों की भी जांच के निर्देश दे डाले।
इतना ही नहीं, सीडीओ ने लाइब्रेरी के अधूरे काम को भी जल्द से जल्द पूरा करने के आदेश दिए, साथ ही यह भी कहा कि वहाँ पीने का पानी और शौचालय जैसी जरूरी सुविधाओं की तुरंत व्यवस्था की जाए।
इस दौरान परियोजना निदेशक कैलाश नाथ तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना सहित तमाम आला अफसर और कर्मचारी मौजूद रहे।
कुल मिलाकर, सीडीओ आकांक्षा कोण्डे के इस दौरे से साफ हो गया कि अब कामचोरी नहीं चलेगी और विकास कार्यों में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies