विनीत त्यागी ( रुड़की)
"डीएम हरिद्वार बोले - बेटियों को बनाओ ताक़तवर, सिखाओ सेल्फ डिफेंस!"
हरिद्वार। हरिद्वार के डीएम मयूर दीक्षित ने आज बड़ा ऐलान कर दिया है! शुक्रवार को जिला कार्यालय के सभागार में एक अहम मीटिंग हुई, जिसमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और बाल विकास विभाग की योजनाओं पर गहरी चर्चा हुई। डीएम साहब पूरे एक्शन मूड में दिखे और अफसरों को साफ-साफ हिदायतें दे डालीं।
डीएम हरिद्वार ने कहा कि बेटियों को कमजोर नहीं, ताक़तवर बनाओ। स्कूलों में पढ़ रही 4-5 हज़ार बालिकाओं को सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग दिलवाई जाए। इसके लिए मास्टर ट्रेनर हायर किए जाएं।
उन्होंने ये भी कहा कि जो बेटियाँ पढ़ाई या खेल में अच्छा कर रही हैं, उन्हें सिर्फ शाबाशी नहीं, बल्कि सम्मान भी मिलना चाहिए। और हाँ, बेटियों को बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों में ले जाओ, दिखाओ कि कैसे काम होता है, कैसे मशीनें चलती हैं – ताकि उनके सपने भी बड़े हों।
पोषण ट्रैकर ऐप पर हो 100% काम!
डीएम हरिद्वार ने बाल विकास विभाग को कड़ा निर्देश दिया कि पोषण ट्रैकर ऐप पर सभी बच्चों का डेटा सही-सही और 100% अपलोड होना चाहिए। 15 अगस्त तक इस काम को मिशन मोड में पूरा किया जाए।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर सख्त नज़र
उन्होंने साफ कहा कि कोई भी आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर इमारत में नहीं चलना चाहिए। ज़रूरत पड़े तो किराए पर सही जगह लेकर काम किया जाए।
साथ ही, सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों और स्कूलों से सर्टिफिकेट लिया जाए कि उनके भवन ठीक-ठाक हैं या नहीं।
साफ़-सफाई और क्वालिटी का रखें ध्यान
डीएम हरिद्वार मयूर दीक्षित ने कहा कि बच्चों को जो खाना मिल रहा है, उसकी क्वालिटी चेक होनी चाहिए – वो भी समय-समय पर। उन्होंने सेक्टर अफसरों और पंचायत अधिकारियों को जिम्मेदारी दी कि आंगनबाड़ी के आसपास सफाई बनी रहे।
अधिकारियों को दिया मिलकर काम करने का आदेश
डीएम ने चिकित्सा, शिक्षा, बाल विकास, पंचायत, बिजली, ग्रामीण विकास जैसे विभागों को आपस में मिलजुल कर काम करने को कहा। साथ ही, एसडीएम या बीडीओ की अध्यक्षता में कोऑर्डिनेशन बैठकें होती रहें, इसका भी आदेश दिया।
सीडीओ मैडम आकांशा कोण्डे का भी बड़ा ऐलान
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने कहा कि खाने की क्वालिटी चेक की जाए, और आंगनबाड़ियों में किचन गार्डन भी बनाए जाएं।
बैठक में कौन-कौन रहा शामिल?
इस अहम बैठक में सीएमओ डॉ. आरके सिंह, सीईओ केके गुप्ता, डीपीओ सुलेखा सहगल, जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, डिप्टी एसपी एसपी बलूनी, एपीडी नलनीत घिल्डियाल, उद्योग विभाग के जीएम उत्तम तिवारी, बीएसए आशुतोष भंडारी समेत कई अफसर और कर्मचारी मौजूद रहे।
कुल मिलाकर, डीएम हरिद्वार मयूर दीक्षित का सीधा संदेश है – कि बेटियों को पढ़ाओ, सशक्त बनाओ। साथ ही सरकारी योजनाओं में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies