विनीत त्यागी ( रुड़की)
धरने की जोरदार तैयारी में जुटे भाकियू टिकैत पदाधिकारी। 21 अगस्त को ट्रैक्टरों से देहरादून करेंगे कूच।
जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा, "अब और चुप नहीं बैठेंगे। सरकार को हमारी आवाज़ सुननी ही पड़ेगी।"
झबरेड़ा। कस्बा झबरेड़ा में एक खास बैठक का आयोजन किया गया जिसमें देहरादून ऊर्जा भवन पर होने वाले धरना प्रदर्शन की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए भाकियू टिकैत संगठन के जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री ने साफ किया कि इस बार आंदोलन की गूंज दूर तक जाएगी।
बैठक में यह तय हुआ कि सभी किसान 21 अगस्त को अपने-अपने ट्रैक्टरों पर झोपड़ी बांधकर सुबह 8:00 बजे तक गुड़ मंडी मंगलौर कार्यालय पहुंचेंगे। वहां से एकजुट होकर देहरादून की ओर कूच किया जाएगा।
मीटिंग में भारी जोश और जज़्बा देखने को मिला और सरकार की नीतियों के खिलाफ गुस्सा साफ झलक रहा था। देसी अंदाज में आंदोलन की तैयारी की जा रही है और इस बार सभी के इरादे मजबूत हैं।
जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा, "अब और चुप नहीं बैठेंगे। सरकार को हमारी आवाज़ सुननी ही पड़ेगी।"वही धरने में भाग लेने वालों से अपील की गई है कि समय पर पहुंचे और अनुशासन बनाए रखें।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies