विनीत त्यागी ( रुड़की)
रुड़की पहुंचे हरियाणा विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, अपनायत भरे माहौल में की लोगों से मुलाकात
रुड़की। हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंदर कल्याण शनिवार को अपने निजी दौरे पर रुड़की पहुंचे। रुड़की आते ही स्थानीय भाजपा नेताओं और समाजसेवियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। विधायक प्रदीप बत्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मधू सिंह, माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति समेत कई गणमान्य लोग इस दौरान मौजूद रहे।
यहां से विधानसभा अध्यक्ष सीधा पहुंचे आवास विकास स्थित नरेश रोड निवासी अपने पुराने जानकार डॉ.रकम सिंह के घर। घर जैसी अपनायत और रिश्तेदारी के भाव में उन्होंने समाज के लोगों से देर तक बातचीत की, हालचाल जाना और पुराने किस्से-कहानी भी ताजे किए।
सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.रकम सिंह ने बताया कि स्पीकर हरविंदर कल्याण किसी सरकारी दौरे पर नहीं, बल्कि एक पारिवारिक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। रविवार को हरिद्वार में समाज का एक बड़ा आयोजन है, जिसमें शामिल होने के लिए वह रुड़की होते हुए हरिद्वार जा रहे हैं। वही गर्मजोशी से स्वागत और आत्मीय मुलाकातों के बाद हरविंदर कल्याण हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। इलाके में उनके आगमन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies