विनीत त्यागी ( रुड़की )
पिरान कलियर में बाल-बाल बचे लोग, सड़क पर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार
रुड़की। शनिच्चर की सुबह कलियर-मेहवड़ के बीच रोड पर उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब 132 केवी की हाईटेंशन लाइन का मोटा सा तार अचानक तड़ातड़ आवाज़ करते हुए नीचे सड़क पर आ गिरा। गनीमत रही कि उस वक़्त सड़क पर कोई आदमी या गाड़ी नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
जैसे ही लोगों को तार गिरने की ख़बर लगी, पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। किसी ने समझदारी दिखाते हुए फौरन पुलिस को सूचित किया। थोड़ी ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आते ही वहां से लोगों और वाहनों की आवाजाही रोक दी।
इसके बाद ऊर्जा निगम को भी इसकी सूचना दी गई। कुछ देर में उनके कर्मचारी भी वहां पहुंच गए और बिजली बंद करवाकर टूटे हुए तार को सड़क से हटाया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईटेंशन लाइन बहुत पुरानी हो चुकी है और कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, मगर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लोगों ने मांग की है कि ऐसी जर्जर लाइनों की तुरंत मरम्मत करवाई जाए, ताकि जान-माल का खतरा न बना रहे।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies