विनीत त्यागी ( रुड़की)
जब रुड़की में महापौर बनीं बहन और विधायक बने भाई — राखी से बंधा आत्मीय रिश्ता
रुड़की में रक्षाबंधन का भाई-बहन का प्यार: महापौर अनीता अग्रवाल ने विधायक प्रदीप बत्रा को बांधी राखी
रुड़की। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आज रुड़की नगर निगम की महापौर अनीता अग्रवाल ने पारंपरिक अंदाज में विधायक प्रदीप बत्रा को राखी बांधकर भाई-बहन के रिश्ते की एक मिसाल कायम की।
अपने स्नेह और अपनत्व से भरी इस मुलाकात में महापौर अनीता अग्रवाल ने विधायक प्रदीप बत्रा को राखी बांधते हुए न केवल रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं, बल्कि पारिवारिक भावनाओं को भी सजीव कर दिया।
विधायक प्रदीप बत्रा ने भी इस मौके को अत्यंत हर्ष और गौरव का पल बताते हुए कहा, "बहन अनीता जी का मेरे घर आकर राखी बांधना मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है। ये केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि उस आत्मीय रिश्ते का प्रतीक है जो हमारे समाज की जड़ों में गहराई से जुड़ा है। मैं हृदय से उनका आभार व्यक्त करता हूँ और उनकी दीर्घायु व उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।"
रक्षाबंधन का यह मधुर दृश्य देख वहां मौजूद लोग भी भावुक हो उठे और पूरे माहौल में भाईचारे व अपनत्व की खुशबू फैल गई।
रुड़की की सियासत में जब रिश्ते दिल से निभाए जाएं, तो शहर की तरक्की में भी वो अपनापन झलकता है।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies