विनीत त्यागी ( रुड़की)
राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल से की मुलाकात — हर्षिल और धराली आपदा पर की चर्चा
देहरादून। राजभवन में आज एक अहम मुलाकात हुई जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) से शिष्टाचार भेंट की। यह कोई औपचारिक मुलाकात भर नहीं थी, बल्कि उत्तराखंड के धराली और हर्षिल क्षेत्र में आई आपदा से प्रभावित लोगों के दर्द, राहत और पुनर्वास से जुड़ी चिंता लेकर यह संवाद हुआ।
बैठक के दौरान राज्यपाल से इन संवेदनशील इलाकों में चल रहे राहत कार्यों की स्थिति, ज़मीन पर आ रही चुनौतियों और प्रभावित परिवारों के भविष्य को लेकर गंभीर चर्चा की गई।
वही राज्यपाल ने भी जनभावनाओं को समझते हुए हर संभव सहायता और सहयोग का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और प्रशासन मिलकर हर प्रभावित परिवार तक राहत पहुँचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "धराली और हर्षिल के लोग इस वक्त कठिन दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे समय में हम सबका फर्ज बनता है कि पीड़ितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हों। वही माननीय राज्यपाल से मिलकर राहत कार्यों को और प्रभावी बनाने को लेकर जो संवाद हुआ, वह निश्चित ही सकारात्मक दिशा देगा।"
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies