विनीत त्यागी ( रुड़की)
धराली (उत्तरकाशी) में तबाही के बाद राहत का ऐलान, सरकार ने थामा पीड़ितों का हाथ
उत्तरकाशी। ज़िले के धराली गांव में आई भीषण आपदा ने कई घरों को तबाह कर दिया, लेकिन इस मुश्किल घड़ी में धामी सरकार ने प्रभावित लोगों को तसल्ली देने वाला कदम उठाया है। जिनके घर पूरी तरह से तबाह हो गए हैं, उन्हें अब सरकार 5 लाख की तत्काल मदद देगी। और इतना ही नहीं, जिनके खेत, ज़मीन, या अन्य संपत्ति को नुकसान पहुंचा है, उसका भी सर्वे शुरू हो चुका है। मुआवज़े की रकम भी जल्द ही उनके हाथों में होगी।
इस दुख की घड़ी में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उन्हें भी 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी, ताकि वे इस गम के वक्त में कुछ हिम्मत जुटा सकें।
वही रेस्क्यू ऑपरेशन तेज़ी से चलाया गया और अब तक ज़्यादातर फंसे हुए लोगों को सुरक्षित जगहों तक पहुंचा दिया गया है। गांव में राशन, कपड़े, दवाइयां और जरूरी सामान लगातार पहुंचाया जा रहा है। बिजली और मोबाइल नेटवर्क की सुविधा भी दोबारा चालू कर दी गई है। सड़क को भी जल्द ही खोलने की तैयारी है, ताकि गांव का संपर्क फिर से पूरी तरह बहाल हो सके।
सरकार ने इस संकट से निपटने और गांव के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए एक तीन सदस्यीय समिति भी बनाई है, जो अगले हफ्ते तक अपनी पहली रिपोर्ट देगी। यह समिति धराली के पुनर्वास, विकास और रोज़गार की दीर्घकालिक योजना पर काम करेगी।
सरकार का साफ़ कहना है — "हम इस आपदा में अपने हर नागरिक के साथ खड़े हैं। जो भी ज़रूरत होगी, मदद देने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।"
धराली के लोगों के लिए ये संकट की घड़ी है, लेकिन राहत की किरण भी नज़र आने लगी है।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies