पिरान कलियर उर्स-2025 की तैयारियों को लेकर रूड़की में मंथन!
संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र ने ली अहम विभागीय बैठक।
रुड़की। पिरान कलियर उर्स-2025 को लेकर प्रशासन अब एक्शन मोड में आ गया है। आज उप-जिला कार्यालय, रूड़की में नवनियुक्त संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई, जिसमें उर्स की तैयारियों को लेकर खाका खींचा गया।
बैठक में तहसीलदार साहब, वक्फ बोर्ड के सीईओ, ईओ पिरान कलियर, दरगाह प्रबंधक समेत तमाम विभागों के बड़े-बड़े अफसर और कर्मचारी मौजूद रहे।
संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र ने साफ कह दिया कि उर्स के दौरान आने वाले लाखों जायरीन को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। चाहे भीड़ संभालनी हो या ट्रैफिक, पानी-बिजली हो या सफाई, हर चीज़ समय पर और दुरुस्त होनी चाहिए।
उन्होंने सभी विभागों के अफसरों को कह दिया कि "काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, सबको तालमेल से और समय पर काम पूरा करना है।"
संयुक्त मजिस्ट्रेट ने ये भी कहा कि पिरान कलियर उर्स मेला सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की शान है। इसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं, ऐसे में इंतज़ामात भी उसी स्तर के होने चाहिए।
अब देखना ये होगा कि अफसरशाही इस बार वाकई में कुछ अलग कर दिखाती है या फिर सब कुछ पिछली बार जैसा ही रह जाता है।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies