पुहाना और किशनपुर में जलभराव की समस्या पर प्रशासन सख्त।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र ने किया स्थलीय निरीक्षण।
रुड़की। रुड़की के पुहाना और किशनपुर जमालपुर गांवों में जलभराव की समस्या को लेकर प्रशासन ने गंभीर रुख अपनाया है। इसी क्रम में संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद्र ने प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस निरीक्षण के दौरान भगवानपुर की विधायक ममता राकेश भी उनके साथ मौजूद रहीं। वही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का विस्तृत अवलोकन किया और मौके पर मौजूद ग्रामीणों से बातचीत कर समस्या के कारणों और उसके प्रभावों की जानकारी ली। निरीक्षण के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र ने संबंधित विभागों को तत्काल जल निकासी और आवश्यक मरम्मत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। ताकि बरसात के मौसम में ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के लिए विभागीय समन्वय अत्यंत आवश्यक है और सभी अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर सिंचाई विभाग (IRI), लोक निर्माण विभाग (PWD), तहसीलदार एवं राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
जलभराव की समस्या पर प्रशासन की सक्रियता यह दर्शाती है कि अब समस्या के समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। देखना यह होगा कि ज़मीनी स्तर पर ये प्रयास कितने प्रभावी सिद्ध होते हैं।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies