धामी सरकार ने झबरेड़ा विधानसभा में पांच अम्बेडकर पार्कों के सौन्दर्यकरण का लिया निर्णय।
देशराज कर्णवाल ने विधायक वीरेंद्र जाती को कहा।
'बेगानी शादी में अब्दुला दीवाना' बनने की बजाय धन्यवाद ज्ञापित करे वीरेंद्र जाती - देशराज
हरिद्वार/रुड़की। समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष एवं झबरेड़ा के पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के सम्मान में पंच तीर्थ स्थलों की स्थापना कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है।
इसी कड़ी में उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने देशराज कर्णवाल के प्रस्ताव पर झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के नन्हेड़ा अनंतपुर, तांसीपुर, ठसका, सलियर, तथा वर्तमान विधायक वीरेन्द्र जाती के गांव शेरपुर खेलमऊ में स्थित अम्बेडकर पार्कों के सौन्दर्यकरण का निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि ठसका गांव में पहले ही अम्बेडकर पार्क का सौन्दर्यकरण कार्य पूर्ण हो चुका है एवं प्रतिमा का अनावरण भी किया जा चुका है।
सौंदर्यकरण हेतु स्वीकृत धनराशि:
नन्हेड़ा अनंतपुर – ₹24,76,000
तांसीपुर – ₹11,86,000
शेरपुर खेलमऊ – ₹24,97,500
कुल लागत: ₹61,59,500
इन तीनों परियोजनाओं के लिए जिला पंचायत कार्यालय के माध्यम से निविदाएं जल्द ही आमंत्रित की जाएंगी। वहीं सलियर बारात घर परिसर में अम्बेडकर प्रतिमा स्थापित करने हेतु शासनादेश भी शीघ्र जारी किया जाएगा।
दायित्वधारी देशराज कर्णवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट जी का आभार प्रकट किया और इस कार्य में सहयोग के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद जी का भी धन्यवाद ज्ञापित किया।
विपक्ष पर निशाना
देशराज कर्णवाल ने कहा कि वर्तमान विधायक भले ही कांग्रेस से हों, लेकिन झबरेड़ा में आज भी मुख्यमंत्री एवं संगठन द्वारा उनके देशराज कर्णवाल प्रस्तावों पर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा विधायक को 'बेगानी शादी में अब्दुला दीवाना' बनने की बजाय धन्यवाद ज्ञापित करना चाहिए कि उनके कार्यकाल में भी हमारे प्रयासों से विकास कार्य हो रहे हैं।"
देशराज कर्णवाल ने यह भी विश्वास जताया कि आगामी चुनावों में झबरेड़ा की जनता समूचे हरिद्वार में भाजपा को आशीर्वाद देगी और विकास की इस यात्रा को आगे बढ़ाएगी।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies