शिक्षक दिवस पर मदरहुड विश्वविद्यालय ने 29 शिक्षकों को किया सम्मानित
रुड़की। मदरहुड विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर रविवार को एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 11 विभिन्न संकायों से चयनित 29 उत्कृष्ट शिक्षकों को उनके अद्वितीय योगदान और सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
समारोह की शुरुआत कुलपति प्रो.डॉ. नरेंद्र शर्मा ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्वलन कर की। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि “शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं। उनका ज्ञान और मार्गदर्शन छात्रों के भविष्य को आकार देता है। शिक्षक दिवस केवल एक दिन नहीं, बल्कि शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करने का एक माध्यम है।"
विश्वविद्यालय की चयन समिति ने छह विभिन्न श्रेणियों में 29 शिक्षकों का चयन किया। इनमें विश्वविद्यालय स्तर पर डॉ. हर्षा शर्मा को प्रथम स्थान, डॉ. वानी शर्मा को द्वितीय स्थान तथा डॉ. सीमा तोमर को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। चयनित शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। ये पुरस्कार शिक्षण में उत्कृष्टता और अनुसंधान में योगदान हेतु दिए गए।
सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. हर्षा शर्मा ने कहा, “यह सम्मान मेरे लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है। यह उपलब्धि मेरे विश्वविद्यालय और सहकर्मियों के सहयोग के बिना संभव नहीं थी।”
समारोह में कुलसचिव अजय गोपाल शर्मा, सभी संकायों के अध्यक्ष, आचार्य, सह-आचार्य, सहायक आचार्य और विभागाध्यक्ष भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट कर किया गया।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies