राजेश शर्मा ( मंगलौर )
मंगलौर में दूध कारोबारी की डेयरी पर युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मंगलौर। कोतवाली क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक दूध कारोबारी की डेयरी पर काम करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान नज़रपुरा निवासी ललित कुमार के रूप में हुई है, जो ब्रह्मपुर जट हाल स्थित डेयरी पर नौकरी करता था।
जानकारी के अनुसार, सोमवार देर शाम ललित कुमार काम कर रहा था, तभी अचानक उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। वहीं, मृतक के परिजन भी डेयरी पर पहुंचे और हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और मौके से नमूने एकत्र किए। साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि घटना की असलियत सामने आ सके।
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो पाएगा।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies