रुड़की ब्लॉक दौरे पर रही अपर सचिव झरना कमठान, सिंघाड़ा प्रोसेसिंग से लेकर हिलांस बेकरी तक की परखी व्यवस्थाएं।
रुड़की। उत्तराखंड सरकार की अपर सचिव ग्राम्य विकास एवं परियोजना निदेशक, उत्तराखंड ग्राम्य विकास समिति झरना कमठान ने ताबड़तोड़ दौरा कर ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के तहत संचालित महिला समूहों के उद्यमों का निरीक्षण किया। रुड़की ब्लॉक पहुंची अपर सचिन झरना कमठान ने सबसे पहले हिलांस बेकरी यूनिट का निरीक्षण किया। यहां महिला समूहों द्वारा तैयार की जा रही सिंघाड़ा कुकीज़ और अन्य उत्पादों की गुणवत्ता व पैकेजिंग की विस्तार से जानकारी प्राप्त की और महिला समूहों के प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करना है। क्वालिटी टीम द्वारा रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसके आधार पर प्रशिक्षण एवं सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे।
निरीक्षण के दौरान अपर सचिव झरना कमठान ने ब्लॉक के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण भी किया, जहां व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं।
इस निरीक्षण के दौरान अपर सचिव के साथ परियोजना निदेशक (डीआरडीए) कैलाश नाथ तिवारी, जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना, ब्लॉक स्तरीय रीप एवं एनआरएलएम टीम, रुड़की बीडीओ/एबीडीओ, संबंधित सीएलएफ टीम सहित अनेक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
वही यह निरीक्षण महिला समूहों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies