आपदा प्रभावितों से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कहा – हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है सरकार
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर रहे, जहां उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों से सीधे संवाद कर उनकी पीड़ा और परिस्थितियों को निकट से जाना। प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया कि आपदा की इस घड़ी में केंद्र और राज्य सरकार पूरी शक्ति और संसाधनों के साथ हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है।
उन्होंने कहा कि आपदा से क्षतिग्रस्त घर, स्कूल, होटल, खेत, बागवानी और बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण हेतु विशेष सहायता दी जाएगी। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि यदि इस कार्य में कोई नियम बाधा बनता है तो उसमें आवश्यक बदलाव भी किए जाएंगे।
आपदा प्रभावितों से भेंट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), SDRF उत्तराखंड पुलिस एवं आपदा मित्र टीम के साथ संवाद किया। उन्होंने प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में इन टीमों द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की और उनके अनुभवों को सुना।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आपदा के समय मानवता की सेवा में जुटे इन जवानों और स्वयंसेवकों का योगदान अनुकरणीय है, और इनके कार्यों से देश को प्रेरणा मिलती है।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies