देहरादून में आपदा राहत को लेकर उच्चस्तरीय बैठक, प्रधानमंत्री ने की 1200 करोड़ की तत्काल सहायता की घोषणा
देहरादून। उत्तराखंड में हालिया प्राकृतिक आपदा से हुए व्यापक नुकसान को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देहरादून में उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों की स्थिति और अब तक संचालित राहत एवं पुनर्वास कार्यों की जानकारी साझा की गई।
प्रधानमंत्री ने आपदा प्रभावित प्रदेशवासियों के लिए केंद्र सरकार की ओर से 1200 करोड़ की तात्कालिक वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। साथ ही केंद्रीय टीम द्वारा नुकसान का विस्तृत आकलन करने के बाद अतिरिक्त सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी।
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने आपदा में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50,000 की आर्थिक मदद देने की घोषणा की। वहीं आपदा में अनाथ हुए बच्चों को PM CARES for Children योजना से व्यापक सहायता मिलेगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत क्षतिग्रस्त घरों के पुनर्निर्माण के लिए विशेष परियोजना चलाई जाएगी। इसके साथ ही सड़कों, विद्यालयों और अन्य ढांचागत पुनर्निर्माण में केंद्र सरकार का पूरा सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार आपदा प्रभावित लोगों के राहत, पुनर्वास और सुरक्षित भविष्य के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस कठिन घड़ी में उत्तराखंड के साथ हर स्तर पर सहयोग किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने राहत पैकेज की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री जी ने स्वयं उत्तराखण्ड आकर आपदा पीड़ितों का दुख-दर्द साझा किया है। यह राज्य की जनता के प्रति उनकी आत्मीयता और संवेदनशीलता को दर्शाता है।”
बैठक और समीक्षा के दौरान सांसद महेन्द्र भट्ट, अजय भट्ट, त्रिवेन्द्र सिंह रावत, अनिल बलूनी, माला राज्य लक्ष्मी शाह, नरेश बंसल, कल्पना सैनी, मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन और पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies