प्रेम से नफ़रत तक... रुड़की के आश मोहम्मद हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश!

रुड़की। रुड़की गंगनहर पुलिस ने आखिरकार खोल दी आश मोहम्मद हत्याकांड की गुत्थी! पुलिस ने मुख्य वांछित हत्यारोपी इंतज़ार उर्फ़ अस्तग को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल प्रेम, धोखा और बदले की इस कहानी ने हिला दिया था पूरा इलाका!

वही पुलिस जांच में सामने आया चौंकाने वाला सच जिसमें आरोपी इंतज़ार ने अपने ही भाई के साथ मिलकर पहले आश मोहम्मद का गला दबाकर बेहोश किया, फिर यह सुनिश्चित करने के लिए कि वह बच न पाए, उसका गन्ने के खेत में ले जाकर गला रेत दिया। इस दौरान एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में गठित टीम ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन रुड़की से आरोपी को दबोच लिया जहां उसके पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।

पूछताछ में आरोपी ने सनसनीखेज़ खुलासा किया और बताया कि उसकी मंगनी एक युवती से हुई थी, लेकिन बाद में पता चला कि युवती के पूर्व प्रेमी आश मोहम्मद थे। यही बात उसके दिल में खौलती रही। इंस्टाग्राम पर बातचीत के बहाने उसने आश को मिलने बुलाया और फिर प्रेम से उपजी नफ़रत ने इस हत्याकांड को जन्म दिया।
एसएसपी हरिद्वार ने कहा कि आश हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य आरोपी भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies