रुड़की तहसील सभागार में हुई महत्वपूर्ण बैठक — ‘उत्तराखंड 25’ विज्ञान दिवस समारोह की तैयारियाँ तेज

रुड़की। तहसील सभागार में संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद्र शेट की अध्यक्षता में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सी.बी.एस.ई., आई.सी.एस.ई. तथा उत्तराखंड बोर्ड से संबद्ध विभिन्न इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों ने भाग लिया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस (9 नवम्बर) के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले ‘उत्तराखंड 25’ राज्य स्थापना सप्ताह (2 नवम्बर से 9 नवम्बर) के अंतर्गत विज्ञान दिवस समारोह की रूपरेखा तय करना था।

संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट ने सभी विद्यालय प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विद्यालयों में विज्ञान से जुड़ी विविध प्रतियोगिताएं एवं गतिविधियाँ आयोजित करें। इनमें विज्ञान प्रश्नोत्तरी, विज्ञान प्रदर्शनी, मॉडल प्रतियोगिता, नवाचार प्रदर्शन जैसी प्रतियोगिताएँ शामिल होंगी।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष विज्ञान दिवस का विषय रहेगा —“उत्तराखंड के पिछले 25 वर्षों की वैज्ञानिक उपलब्धियाँ और अगले 25 वर्षों का विज़न।”

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि विद्यार्थियों को राज्य की वैज्ञानिक प्रगति, नवाचार और भविष्य की दिशा के प्रति जागरूक और प्रेरित करना इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है।

बैठक में मॉन्टफोर्ट स्कूल, ईस्पी ग्लोबल स्कूल, चंद्रशेखर स्कूल, आर्य कन्या स्कूल, मेथोडिस्ट इंटर कॉलेज, दून स्कूल, आदर्श बाल निकेतन स्कूल, मूलराज इंटर कॉलेज, गांधी स्लिप महिला इंटर कॉलेज, शासकीय इंटर कॉलेज दौलतपुर सहित क्षेत्र के अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies