रुड़की में शिक्षा की दिशा में नई पहल — इनरव्हील क्लब ने की पहली सिटी STEM लैब की शुरुआत

रुड़की। आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल परिसर में आज इनरव्हील क्लब रुड़की द्वारा एक नई सोच और नई पहल के साथ शहर की पहली STEM लैब का शुभारंभ किया गया। इस लैब का उद्घाटन रुड़की नगर की मेयर अनीता अग्रवाल एवं इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन पूजा गोयल द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से संवाद भी किया और इस अभिनव प्रयास की सराहना की।

मेयर अनीता अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि हम केवल एक फीता नहीं काट रहे, बल्कि एक नया अध्याय खोल रहे हैं। यह सिर्फ एक प्रयोगशाला का उद्घाटन नहीं, बल्कि हर बच्चे के लिए एक नई संभावना का द्वार है। आने वाली दुनिया विज्ञान, इंजीनियरिंग और गणित—अर्थात STEM द्वारा संचालित होगी, और यह लैब हमारे बच्चों को उसी दिशा में आगे बढ़ाएगी।”

उन्होंने कहा कि इस पहल से बच्चों में वैज्ञानिक सोच, प्रयोगात्मक सीखने और तकनीकी समझ को बढ़ावा मिलेगा। मेयर ने सभी शिक्षकों, प्रधानाचार्यों, क्लब के सदस्यों और विशेष रूप से बच्चों को शुभकामनाएं दीं, जो इस पहल से प्रेरणा लेकर भविष्य में देश का नाम रोशन करेंगे।

उन्होंने इस परियोजना को साकार करने में रामा भार्गव के विशेष योगदान की सराहना की और कहा कि बच्चे इस सुविधा का भरपूर उपयोग कर अपनी क्षमताओं को निखारें।

इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष रजनी नागपाल, सचिव संगीता पुरुथि, सुझाता आहूजा, शशि कीर, इंदु रावल, चंचल जी सहित इनरव्हील क्लब रुड़की की अन्य सदस्याएं उपस्थित रहीं।

इनरव्हील क्लब रुड़की की यह परियोजना शिक्षा के क्षेत्र में एक सार्थक और स्थायी योगदान है, जो आने वाली पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक सशक्त कदम है।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies