गांधी भारत की आत्मा, उनका अनादर निंदनीय – राजेंद्र चौधरी
मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में कांग्रेस का धरना और मौन

रुड़की। मनरेगा योजना का नाम बदले जाने के फैसले के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की के तत्वावधान में गांधी वाटिका में धरना दिया गया और महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे मौन धारण कर केंद्र सरकार के फैसले का विरोध जताया गया।

दरअसल, जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट के नेतृत्व में और डॉ. हरविंदर सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ता गांधी वाटिका पहुंचे। यहां मनरेगा योजना का नाम बदलकर वीबी राम जी किए जाने के केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में नारेबाजी की गई। इस दौरान कांग्रेस जनों ने महात्मा गांधी को समर्पित पांच मिनट का मौन भी रखा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि गांधी केवल एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा हैं, जिनका सम्मान पूरी दुनिया करती है। महात्मा गांधी के नाम पर चलाई जा रही योजना देश के लिए गर्व की बात थी, लेकिन उसका नाम बदलना गांधी जी के बलिदान और त्याग का अपमान है। उन्होंने कहा कि नाम बदलने से गांधी के योगदान को कम नहीं किया जा सकता, बल्कि यह सरकार की संकीर्ण सोच को दर्शाता है।

वहीं कांग्रेस नेता सलीम खान ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए उसे निकम्मी और भ्रष्ट बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. हरविंदर सिंह ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया तो देशभर में विरोध प्रदर्शन तेज किया जाएगा।

इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री राव शेर मोहम्मद, ओमवीर सिंह मलिक और राजकुमार सैनी ने भी अपने विचार रखे। धरना प्रदर्शन में वैभव सैनी, मुल्की राज सैनी, हेमेंद्र चौधरी, नीरज अग्रवाल, नीरज सैनी, मिंटू जायसवाल, डॉ. अता-उर-रहमान, पार्षद छोटे भाई फजलुर्रहमान, गौरव प्रधान, ज़ाकिर हुसैन, नसीर अहमद, मकसूद हसन, उम्मेद गाजी, सुभाष शर्मा, सुधीर चौधरी, कमल मित्तल, वंश सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कांग्रेस नेताओं ने साफ किया है कि गांधी के नाम और विचारधारा से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies