रुड़की के मंगलौर से बड़ी ख़बर
गन्ना किसानों को मिलेगा त्वरित परामर्श, लिब्बरहेड़ी में गन्ना क्लिनिक का शुभारंभ

मंगलौर। गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देश पर राज्य की समस्त सहकारी गन्ना विकास समितियों में गन्ना क्लिनिक एवं परामर्श केंद्र खोले जा रहे हैं। इसी क्रम में आज गन्ना विकास समिति लिब्बरहेड़ी में गन्ना क्लिनिक एवं परामर्श केंद्र का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन समिति की अध्यक्ष नीशू राठी ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर समिति अध्यक्ष नीशू राठी ने बताया कि गन्ना मंत्री के निर्देशानुसार शुरू किए गए इस गन्ना क्लिनिक का मुख्य उद्देश्य गन्ना कृषकों को त्वरित एवं प्रभावी परामर्श उपलब्ध कराना है। केंद्र के माध्यम से किसानों को औसत उपज में वृद्धि हेतु मार्गदर्शन, रोग एवं कीट से होने वाली समस्याओं का समयबद्ध समाधान, उर्वरक प्रबंधन, बीज एवं भूमि उपचार तथा नवीन गन्ना किस्मों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों एवं आधुनिक कृषि तकनीकों से भी अवगत कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह गन्ना क्लिनिक प्रत्येक कार्यदिवस में खुला रहेगा, जहां अनिवार्य रूप से एक गन्ना विकास निरीक्षक एवं एक गन्ना पर्यवेक्षक उपस्थित रहेंगे, ताकि किसानों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा सके।

कार्यक्रम में सहायक गन्ना आयुक्त हरिद्वार कपिल मोहन, सुशील राठी, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक आदित्य कुमार, सचिव प्रभारी अनन्त सिंह, संचालक पवन सैनी, रोहित प्रधान, मोनू प्रधान, अवनीश चेयरमैन, पारुल कुमार, रोबिन कुमार, सोनू जमींदार, सोनित चौधरी, अवनीश बब्बू, सतेन्द्र कुमार, गन्ना विकास निरीक्षक अक्षय शर्मा, शैलेश कुमार सहित समस्त गन्ना पर्यवेक्षक एवं समिति कर्मचारी मौजूद रहे।

गन्ना क्लिनिक के शुभारंभ से क्षेत्र के गन्ना किसानों में खासा उत्साह देखा गया और किसानों ने इसे उनके हित में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies